हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 अप्रैल : 2025:लखनऊ,
लखनऊ में पहली बार ‘ऑल इंडिया पुलिस हैण्डबॉल क्लस्टर’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अप्रैल को करेंगे। उद्घाटन समारोह 35वीं बटालियन पीएसी (PAC) के स्टेडियम ग्राउंड में होगा।
इस राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में देशभर की पुलिस टीमों के बीच हैण्डबॉल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जा रहा है, जो राज्य में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
यह पहली बार है जब ऑल इंडिया पुलिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है, जिससे न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, बल्कि लखनऊ शहर की पहचान भी राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और मजबूत होगी।