हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 4 अप्रैल:नई दिल्ली ,
नई दिल्ली – संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित होने से मुस्लिम समाज, खासकर मुस्लिम महिलाओं को उनका वाजिब हक मिलेगा, जो लंबे समय से उन्हें नहीं मिल पा रहा था।
मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा न्याय
जगदंबिका पाल ने कहा कि यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, “अब मुस्लिम महिलाओं को वक्फ संपत्तियों में उनका हिस्सा मिलेगा, जो पहले उनसे छीन लिया जाता था या अनदेखा कर दिया जाता था।”
मुसलमानों में खुशी का माहौल
उन्होंने यह भी दावा किया कि इस विधेयक के पारित होने से मुसलमानों के बीच खुशी का माहौल है। पाल के अनुसार, यह कानून समाज के एक बड़े तबके को न्याय दिलाने वाला कदम है, जो वर्षों से इसकी उम्मीद लगाए बैठा था।
कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना
जगदंबिका पाल ने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों को वोट बैंक की तरह देखते हैं, जबकि भाजपा उनके सामाजिक और आर्थिक अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।”
ऐतिहासिक पहल की सराहना
पाल ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए सरकार ने इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है, जो आने वाली पीढ़ियों को एक समान और न्यायसंगत समाज की दिशा में प्रेरित करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का विशेष आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस अहम विधेयक को मंजूरी दिलवाई।