सीओ अनुज चौधरी का बयान: भाईचारे की अपील और सफाई
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 मार्च: संभल: जिले के सीओ अनुज चौधरी ने अपने पूर्व के बयान पर सफाई देते हुए भाईचारे को बनाए रखने की अपील की।
बयान पर सफाई
सीओ अनुज चौधरी ने कहा, “अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि एक पक्ष किसी त्योहार को मनाता है और दूसरा नहीं, तो इससे भाईचारा प्रभावित होता है।
विवाद पर प्रतिक्रिया
अपने बयान को लेकर हो रहे विवाद पर उन्होंने कहा, “अगर मेरा बयान गलत था तो हाई कोर्ट में चुनौती दी जानी चाहिए थी, मुझे सजा दिलवाई जानी चाहिए थी।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है और इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए।
शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
सीओ अनुज चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी का पक्ष लेना नहीं, बल्कि समाज में शांति बनाए रखना है। उन्होंने सभी लोगों से त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की, ताकि समाज में सौहार्द बना रहे।