• Home
  • अलीगढ
  • स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने बरेली से किया अभियान का शुभारंभ
Image

स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने बरेली से किया अभियान का शुभारंभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,

पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय एलमपुर में हुआ जिलास्तरीय आयोजन

अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किया परीक्षाफल व निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण

अलीगढ़, 01 अप्रैल 2025: शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने और सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय एलमपुर में “स्कूल चलो अभियान” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 एमएलसी डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायकगण श्री अनिल पराशर, श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 जिला महामंत्री श्री शिव नारायण शर्मा, चेयरमैन नगर पंचायत पिसावा श्री ललित कुमार, जिलाधिकारी संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह उपस्थित रहे। यह अभियान विशेष रूप से उन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर केंद्रित है, जो किसी कारणवश विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं।

मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बरेली से “स्कूल चलो अभियान” का शुभारंभ किया, जिसका कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।

बदलते शिक्षा व्यवस्था की झलक

मा0 एमएलसी डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है और यह अभियान उन्हें स्कूल तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने बताया कि पहले खाकी रंग के हाफ पैंट-शर्ट पहने हुए विद्यार्थी रेलवे कर्मचारी की भांति दिखते थे और उनके पास बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। लेकिन अब प्रदेश में विद्यालयों की स्थिति में व्यापक सुधार किया गया है। विद्यालयों में चाहरदीवारी, बिजली, पानी, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय जैसी सुविधाएँ दी गई हैं। अब सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी किसी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से कम नहीं लगते।

शिक्षा में सकारात्मक बदलाव

मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि 2017 के बाद प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। अब माता-पिता को बच्चों की शिक्षा को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस, जूते, मोजे, स्वेटर आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

बच्चे देश का भविष्य

मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और आगे चलकर वे राष्ट्र निर्माता बनेंगे। अध्यापकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को न केवल शिक्षा दें, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों और संस्कारों से भी अवगत कराएँ।

मा0 विधायक कोल श्री अनिल पराशर ने कहा कि आज शिक्षा सत्र का प्रथम दिन है और 2017 से प्राथमिक शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आया है। अब विद्यार्थियों को बेहतर माहौल और आवश्यक प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिक शिक्षा के प्रति संकल्पबद्धता इस अभियान से स्पष्ट होती है। “स्कूल चलो अभियान” प्रदेश के हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक सार्थक कदम है।

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top