हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में एक और बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हाजी गुलबर खान सहित 11 विधायकों की प्राथमिक सदस्यता पार्टी ने समाप्त कर दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इन विधायकों ने पार्टी की नीतियों के खिलाफ जाकर विधानसभा में फॉरवर्ड ब्लॉक बनाते हुए मतदान किया था। यही वजह है कि पीटीआई नेतृत्व ने कड़ा कदम उठाते हुए तुरंत प्रभाव से इनकी सदस्यता रद्द कर दी।
निष्कासित नेताओं की सूची
- मुख्यमंत्री हाजी गुलबर खान
- शमसुल हक लोन
- राजा आजम
- अब्दुल हमीद
- अमजद जैदी
- हाजी शाह बेग
- सुरैया जमान
- राजा नासिर मकपून
- मुश्ताक अहमद
- दिलशाद बानो
- फजलुर रहीम
नोटिस और चेतावनी
पीटीआई ने गिलगित-बाल्टिस्तान के पूर्व गवर्नर राजा जलाल हुसैन मकपून को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिसूचना में साफ कहा गया है कि निष्कासित विधायक पार्टी के नाम, झंडे और मंच का इस्तेमाल नहीं कर सकते। उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक पृष्ठभूमि
हाजी गुलबर खान जुलाई 2023 में गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री चुने गए थे। उन्हें 20 में से 19 वोट मिले थे। उन्होंने खालिद खुर्शीद खान की जगह ली थी, जिन्हें फर्जी डिग्री मामले में जीबी चीफ कोर्ट ने अयोग्य ठहराया था।
पीटीआई में यह विवाद पार्टी की अंदरूनी टूट और शक्ति संघर्ष को उजागर करता है।