• Home
  • अलीगढ
  • अक्टूबर में एएमयू में आयोजित होगा 15वां इनएसपीए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
Image

अक्टूबर में एएमयू में आयोजित होगा 15वां इनएसपीए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

हिन्दुस्तान मिरर | 7 जुलाई 2025

अलीगढ़, 7 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के मनोविज्ञान विभाग द्वारा भारतीय स्कूल मनोविज्ञान संघ (इनएसपीए) के सहयोग से 24 से 26 अक्टूबर, 2025 तक 15वां इनएसपीए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का विषय “समावेशी शिक्षा और समग्र कल्याण के लिए स्कूल मनोविज्ञान”, है जिसका उद्देश्य स्कूलों में समावेशी शैक्षणिक प्रक्रियाओं और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रणालियों पर संवाद और शोध को बढ़ावा देना है।

मुख्य वक्ताओं में प्रो. एम.वी.आर. राजू (आंध्र विश्वविद्यालय), प्रो. पॉल बाट्रोला (माल्टा विश्वविद्यालय), प्रो. अकबरुद्दीन अहमद (बांग्लादेश), प्रो. वी.एस.आर. विजयकुमार (चेन्नई), प्रो. जेनेट मस्कट (यूनाइटेड किंगडम), और प्रो. वेंकटेश कुमार (भारत), जो स्कूल मानसिक स्वास्थ्य, समावेशी शिक्षण पद्धतियों, और वैश्विक मनोवैज्ञानिक सहायता प्रथाओं पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

आमंत्रित वक्ताओं में प्रो. जेनेट फर्नांडीस (सेंट जेवियर्स कॉलेज, गोवा), प्रो. वाएल (अरब अमेरिकन यूनिवर्सिटी, फिलिस्तीन), डॉ. नरेंद्र (नेपाल), बहमन कोर्द तमिनी (सीस्तान एवं बलूचिस्तान विश्वविद्यालय, ईरान), प्रो. सिनिर ओजलेम (बास्टिन यूनिवर्सिटी, तुर्की), प्रो. कमालुद्दीन (बांग्लादेश), डॉ. तहसीन हारून (तुर्की), डॉ. बहमन (ईरान), प्रो. टी. संथानम (एसडीएस अकादमी, चेन्नई), प्रो. चिनु अग्रवाल (फीलिंग माइंड्स, आगरा), प्रो. ओजुन राजिए बिलगे (अल्फ्रेड एडलर इंस्टिट्यूट, तुर्की), श्रीमती साबुह अधामी (ऑस्ट्रेलिया), और डॉ. शमीम (श्रीलंका) शामिल हैं।

इस सम्मेलन में समावेशी शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप, बाल विकास, भावनात्मक कल्याण और स्कूल मनोविज्ञान में प्रौद्योगिकी के उपयोग पर चर्चा होगी।

एक्सट्रेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि तथा सम्मेलन से संबंधित विषयों और उपविषयों की जानकारी एएमयू की https://api.amu.ac.in/storage//file/events/1751610485.pdf पर उपलब्ध ब्रोशर में देखी जा सकती है

Releated Posts

11वीं भारत मक्का समिट का केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किया शुभारंभ

हिन्दुस्तान मिरर :नई दिल्ली, 7 जुलाई 2025, हम कोशिश करें कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी धरती…

विवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का लगाया आरोप

हिन्दुस्तान मिरर | 7 जुलाई 2025अलीगढ़ : अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान…

वीआईपी एरिया डूबा तो जागा नगर निगम,

हिन्दुस्तान मिरर | 07 जुलाई 2025 अलीगढ़: सोमवार को हुई भारी बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया।…

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फ़र्ज़ी डिग्री याचिका हाईकोर्ट ने फिर खारिज की।

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज, 7 जुलाई 2025 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top