हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ गुरुवार 29 मई 2025
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि 30 मई को सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक यानी कुल 16 घंटे तक शहर में व्यापक स्तर पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार, इस दौरान कानपुर की सीमा में भारी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी। विशेषकर, कानपुर से सटे 10 जिलों — उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बाँदा, महोबा, जालौन, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज और हरदोई से आने वाले भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इन जिलों से आने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों और तिराहों पर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष डायवर्जन लागू किया जाएगा। इनमें निम्नलिखित मार्ग शामिल हैं:
- गंगा बैराज तिराहा, कल्याणपुर क्रॉसिंग, टाटमिल चौराहा, गुमटी नंबर 5, वेन्डी स्कूल तिराहा, छपेड़ा पुलिया, नबावगंज, गोपाला तिराहा, फूलबाग, चार्लिश चौराहा, अहिरवां, चकेरी
इन मार्गों पर विशेष ट्रैफिक पुलिस बल तैनात रहेगा जो आम नागरिकों को डायवर्जन के अनुसार सही मार्ग बताने में सहायता करेगा।
पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल के आसपास 25 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है, ताकि आम लोग अपने वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकें। इससे कार्यक्रम स्थल के आसपास भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचा जा सकेगा।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे 30 मई को ट्रैफिक नियमों का पालन करें, निर्धारित मार्गों का उपयोग करें और सहयोग प्रदान करें ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न किया जा सके।