हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 4 जून 2025
शामली – उत्तर प्रदेश के शामली में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब ‘भारत सरकार’ लिखी एक बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाशों ने एक कारोबारी की कार को ओवरटेक कर 29 लाख रुपये की लूट को अंजाम दे दिया। घटना शामली बाईपास पर हुई, जहां नकली सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर बदमाशों ने बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया।
कैसे हुई वारदात?
पानीपत निवासी धागा व्यापारी ललित का कैशियर अनिल अपने ड्राइवर सतनाम के साथ मेरठ से 29 लाख रुपये लेकर पानीपत लौट रहा था। जैसे ही उनकी कार शामली बाईपास पर पहुंची, तभी पीछे से आई एक बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बोलेरो पर ‘भारत सरकार’ का बोर्ड लगा था, जिसे देखकर अनिल और सतनाम घबरा गए।
अभी वे कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बोलेरो में सवार पांच बदमाश उनकी कार में घुसे और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। लूट की यह पूरी घटना कुछ ही सेकंड में हो गई, जिससे कैशियर और ड्राइवर को प्रतिक्रिया देने का भी मौका नहीं मिला।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। मौके पर DIG अभिषेक सिंह, एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य और सीओ थानाभवन भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
पुलिस ने तुरंत हाईवे पर चेकिंग अभियान शुरू किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पीड़ित कैशियर और ड्राइवर से भी लंबी पूछताछ की गई है।
टीमें गठित, जांच तेज
एएसपी संतोष कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस वारदात ने पुलिस की हाईवे सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खासतौर से ‘भारत सरकार’ लिखी फर्जी गाड़ी के इस्तेमाल से लूट होना चिंता का विषय है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस हाई-प्रोफाइल लूट कांड को कितनी तेजी से सुलझा पाती है।