• Home
  • Delhi
  • दिल्ली-गुजरात से अलकायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार
Image

दिल्ली-गुजरात से अलकायदा के 4 आतंकी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025

बेंगलुरु में विस्फोटक बरामद

गुजरात एटीएस ने अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के एक टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी के मुताबिक, पकड़े गए संदिग्धों में दिल्ली का फईक, अहमदाबाद का फरदीन, अरावली के मोदासा का सैफुल्ला कुरैशी और मेरठ का जीशान अली शामिल हैं। इन आतंकियों की गिरफ्तारी दिल्ली और गुजरात से हुई है।

एटीएस की जांच में सामने आया कि ये सभी आतंकी सोशल मीडिया के ज़रिये कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े और वीडियो सामग्री के माध्यम से जिहादी प्रोपेगेंडा फैलाने का काम कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, फईक पाकिस्तान स्थित एक इंस्टाग्राम अकाउंट से संपर्क में था, जिससे वह भारत में जिहाद फैलाने के तौर-तरीके सीख रहा था।

एटीएस ने पांच संदिग्ध इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर नजर रखनी शुरू की थी। साइबर निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

इधर बेंगलुरु में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। बुधवार को शहर के एक बस स्टैंड के शौचालय के बाहर एक कैरी बैग से छह जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर बरामद किए गए। बम निरोधक दस्ते ने इन्हें सुरक्षित तरीके से नष्ट किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बैग रखने वाले की पहचान में जुटी है।

इस बीच, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी आकाशदीप सिंह उर्फ बाज को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है। वह संगठन के लिए भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना में शामिल था।

Releated Posts

पाकिस्तान: पीटीआई में बड़ा बवाल, गिलगित-बाल्टिस्तान के सीएम समेत 11 विधायक निष्कासित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में एक और बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। गिलगित-बाल्टिस्तान के…

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, रात 9:58 बजे दिखेगा अद्भुत नजारा

आज रात 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। रात 9:58 बजे से शुरू…

संसद परिसर में भाजपा सांसदों की कार्यशाला शुरू, पीछे की सीट पर बैठे पीएम मोदी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। रविवार को संसद परिसर में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत…

फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर बेचने वाला जयवीर गंगवार गिरफ्तार

लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। एसटीएफ ने बरेली से जयवीर गंगवार नामक युवक को गिरफ्तार किया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top