• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता सोनू चौधरी की हत्या,मारी गई 7-8 गोलियां
Image

अलीगढ़ में दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता सोनू चौधरी की हत्या,मारी गई 7-8 गोलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025

परिवार ने जताई परिचित की संलिप्तता

हत्या की वारदात:
तालानगरी क्षेत्र के कोंडरा गांव निवासी 45 वर्षीय सोनू चौधरी की शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे निर्मम हत्या कर दी गई। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। सोनू अपनी क्रेटा कार से अकेले निकले थे और गांव से करीब 200 मीटर दूर पहुंचने पर बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका।

घटनाक्रम:
एक युवक कार में उनके साथ बगल की सीट पर बैठ गया जबकि दूसरा ड्राइवर साइड पर खड़ा रहा। घटनास्थल से गुजर रहे मृतक के भतीजे सुमित ने दोनों को बातचीत करते हुए देखा और सामान्य मानकर आगे बढ़ गया। कुछ देर बाद बाहर खड़े युवक ने सोनू को निशाना बनाकर 4 गोलियां दाग दीं और कार में बैठा युवक भी 7-9 गोलियां मारकर बाहर निकला। दोनों हमलावर बाइक से फरार हो गए।

परिजनों की प्रतिक्रिया:
गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सोनू के परिजनों को सूचित किया। परिजन उन्हें क्वार्सी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई देवेंद्र चौधरी ने बताया कि सोनू की किसी से सीधी रंजिश नहीं थी, लेकिन जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे संदेह होता है कि हमलावर कोई खास परिचित हो सकता है।

पुलिस जांच:
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलित किए। एसएसपी संजीव सुमन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस और एसओजी को निर्देश दिए। पुलिस गांव के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

परिवार का शक और संदेह:
परिवार का कहना है कि अगर हमलावर अपरिचित होते तो सोनू उन्हें कार में नहीं बैठाते, न ही न्यूटल में खड़ी गाड़ी का एसी चालू रखते। इससे संकेत मिलता है कि हत्या पूर्व नियोजित थी और हमलावर कोई भरोसेमंद व्यक्ति था। हालांकि, किसी पुरानी रंजिश की बात से फिलहाल परिवार इनकार कर रहा है। पुलिस को अब तक कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है।


दिनदहाड़े हुई इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। भाजपा कार्यकर्ता और ग्राम प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी की हत्या ने राजनीतिक व सामाजिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर जांच में जुटी है।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top