हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,28 जून 2025
ई-नीलामी के ज़रिए हुआ प्लाट आवंटन, दो साल में शुरू होंगे उद्योग
अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र स्थित ख्यामई में विकसित किए गए चौथे औद्योगिक क्षेत्र में 5000 करोड़ रुपये के निवेश वाली 93 औद्योगिक इकाइयों को भूखंड आवंटित कर दिए गए हैं। यह आवंटन उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDC) द्वारा आयोजित ई-नीलामी के माध्यम से किया गया। कुल 104 प्लाटों में से 93 प्लाटों को सफलतापूर्वक आवंटित किया गया है, जबकि 11 प्लाट अभी शेष हैं।
एमएसएमई दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ प्रमुख उद्यमियों को भूखंड आवंटन पत्र सौंपे। इनमें मैक्सबोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज के सतेन्द्र शुक्ला और विशाल गुप्ता, मार्सरीवर इंगट प्रा. लि. की अदिति मित्तल और अंशिता मित्तल, मैट वाई इंडिया के पवन ओझा, प्रभा इंटरनेशनल के अतुल शर्मा और गायत्री बिल्डिंग मैटेरियल्स के कुलदीप आर्या प्रमुख रहे।
यह औद्योगिक क्षेत्र लगभग 116 एकड़ में फैला हुआ है और यहां लॉक-हॉर्डवेयर, कृषि-आधारित फूड प्रोसेसिंग, पेस्टीसाइड, हैंडीक्राफ्ट, प्लास्टिक पाइप, लीथियम बैटरी और डेटा सेंटर जैसी इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी। 241 निवेशकों ने इस क्षेत्र में प्लाट के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 93 को चयनित कर प्लाट दिए गए।
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह के अनुसार, जैसे ही क्षेत्र में सड़क, ड्रेनेज और अन्य विकास कार्य पूर्ण होंगे, उद्यमी अपने-अपने उद्योगों का निर्माण कार्य शुरू कर देंगे। यूपीएसआईडीसी ने दो वर्षों के भीतर सभी इकाइयों को चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इस विकास से न केवल अलीगढ़ में औद्योगिक विस्तार को नई दिशा मिलेगी, बल्कि हज़ारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।