हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 21 मई : 2025
जौनपुर: जिले के एक थाने में मंगलवार को अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि थोड़ी ही देर में थाने के परिसर में खड़ी लावारिस गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी हरकत में आए और फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाने के पास स्थित कूड़े के ढेर में पहले आग लगी थी, जो धीरे-धीरे फैलते हुए थाने के परिसर तक पहुंच गई। थाने में खड़ी जब्त लावारिस गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं और जलने लगीं। आग की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल की ओर भागे और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग की चपेट में आईं गाड़ियों को बचाया नहीं जा सका।
इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने जानकारी दी कि “आग लगने की घटना में फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। आग किन कारणों से लगी, इसका स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आ सका है, लेकिन जांच की जा रही है।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कूड़े के ढेर में लगाई गई लापरवाहीपूर्ण आग हो सकती है जो तेज़ हवा के कारण फैल गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो थाने की फाइलें और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी चपेट में आ सकते थे।

















