हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ 23 मई : 2025
नई दिल्ली, 23 मई 2025 — भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। विशेषकर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों में मामलों की संख्या में तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
महाराष्ट्र में इस साल अब तक 132 मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 26 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में इस साल अब तक कुल मामलों की संख्या 132 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता जरूरी है। मुंबई में संक्रमण की रफ्तार अन्य शहरों की तुलना में अधिक देखी जा रही है।
गुजरात में 15 नए मामले, सभी में मिला JN.1 वेरिएंट
गुजरात में कोरोना के 15 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि ये सभी मरीज कोविड-19 के JN.1 वेरिएंट से संक्रमित हैं, जो अब तक घातक नहीं माना जा रहा है। सभी संक्रमितों का इलाज घर पर ही चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है। अहमदाबाद में मामलों में तेजी दर्ज की गई है।
तमिलनाडु और कर्नाटक में भी मामले बढ़े
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। दोनों राज्यों में स्वास्थ्य विभाग निगरानी को और सख्त बना रहा है। राज्य सरकारों ने अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है और टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
हरियाणा: गुरुग्राम और फरीदाबाद में तीन नए केस
हरियाणा में गुरुग्राम से दो और फरीदाबाद से एक कोरोना का मामला सामने आया है। अधिकारियों के मुताबिक इन सभी मामलों में मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।
ओडिशा में ढाई साल बाद कोरोना की वापसी
ओडिशा में लगभग ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव एस. अश्वथी ने बताया कि मरीज की स्थिति स्थिर है, लेकिन उन्हें अन्य बीमारियाँ भी हैं, जिस कारण स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।
केरल में मई महीने में 182 नए मामले
केरल में कोरोना संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मई माह में अब तक 182 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे अधिक मामले कोट्टायम (57), एर्नाकुलम (34) और तिरुवनंतपुरम (30) जिलों से सामने आए हैं।
सरकार की तैयारी और अपील
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की नीति पर फिर से ध्यान केंद्रित करने को कहा है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
हालांकि अभी तक किसी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं हुई है और ज्यादातर मामलों में संक्रमण की गंभीरता कम पाई गई है, फिर भी कोविड-19 की वापसी को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। सतर्कता, सावधानी और समय पर जांच ही संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने का सबसे कारगर उपाय है।