• Home
  • Delhi
  • दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए जारी किया नया परामर्श
Image

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए जारी किया नया परामर्श

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (DGHS) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक नया परामर्श जारी किया है। यह परामर्श सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टरों, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट्स और प्रशासकों को संबोधित है।

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया है:

  1. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं, वेंटिलेटर, Bi-Pap, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और PSA आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
  2. सभी उपकरणों की कार्यक्षमता की जांच और स्टाफ प्रशिक्षण को ताजा करें।
  3. इन्फ्लूएंजा-जैसे रोग (ILI) और गंभीर श्वसन रोग (SARI) के मामलों की दैनिक रिपोर्टिंग एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच (IHIP) पर करें।
  4. पुष्टि किए गए इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 मामलों की रिपोर्ट IHIP पर दिल्ली स्वास्थ्य डेटा के तहत करें।
  5. कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाएं, जिसमें 5% ILI और 100% SARI मामलों का टेस्ट शामिल हो।
  6. सभी कोविड-19 पॉजिटिव नमूनों को व्होल जीनोम सीक्वेंसिंग (WGS) के लिए लोकनायक अस्पताल भेजें ताकि नए वेरिएंट्स का समय पर पता लगाया जा सके।
  7. अस्पताल परिसर में मास्क पहनने सहित श्वसन शिष्टाचार का पालन करें।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों से इस परामर्श का सख्ती से पालन करने और कोविड-19 की स्थिति पर नजर रखने की अपील की है।

कोविड के पुनः उभरते इस खतरे में कुछ कविताओं के माध्यम से हम सब आपसी दुःख और संवेदना को इस प्रकार भी व्यक्त कर सकते हैं —

अगर हमने तय किया होता कि हम नहीं जाएँगे
अगर हमने तय किया होता कि हम वापस नहीं जाएँगे

तो हम पूछते कि देश के विभाजन के समय जैसे इस पलायन में
कौन किस देश से निकल रहा था और किस देश की तरफ़ जा रहा था

हैव और हैवनॉट्स के हैबतनाक मंज़र में।
तब हम पूछते कि हम युद्ध के हताहत शरणार्थी थे

या स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का वादा करने वाली
संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता।

तब हम पूछते कि सौ करोड़ और पाँच सौ करोड़ के
प्रतिष्ठान और स्थापत्य की रक्षा के लिए हमें

गार्ड और गेटकीपर के तौर पर एक दिन के लिए
दो और तीन सौ रुपए क्यों दिए जाते थे।

अगर हमने तय किया होता कि हम नहीं जाएँगे तो हम बताते
कि मेज़ पर किताब रखकर पढ़ने से कम बड़ा काम नहीं है मेज़ बनाना।

तब हम पूछते कि सिर पर ईंट ढोना
एक अच्छे घर में रहने की हक़दारी और दावेदारी

को किस तरह कम कर देता है।
तब हम बताते कि शहर की रौशनी को ठीक करने के बाद

अपने घर के अँधेरे में लौटते हुए
हमारा दिल कितना फटता था

और यही लगता था कि सारे शहर की बत्ती की सप्लाई प्लास से काट दें।
तब हम बताते कि घर लौटकर टी.वी. पर हम

अंगिया चोली वाला भोजपुरी गाना या सपना चौधरी की कमर नहीं देखना चाहते थे
हम भोजपुरी और हरियाणवी में देखना चाहते थे सलीम लंगड़े पे मत रो

तब हम बताते कि चैनलों और अख़बारों में प्रियंका-जोनास, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, सोनम कपूर-आनंद आहूजा की निस्सार पेड इंस्टाग्राम प्रेम-कथाओं और तैमूर, रूही और यश की आभिजात्य मासूमियत से हम ऊबे हुए हैं। और क्यों लापता हैं नीम के नीचे खलिहान में किए गए हमारे प्रेम के वृत्तांत और काजल लगे धूल में सने हमारे बच्चों की दरिद्र अबोधताओं के काले-साँवले विवरण, घेरती जाती इस चमकीली गिरावट में।
हम अपने चीथड़ों से चमकते परिधानों को लज्जित कर देते।

हम सरकार को अनफ़्रेंड कर देते।
हम अमिताभ बच्चन से कहते

कि सत्ता की थाली मत बजाओ
बाजा मत बनो, अकबर बनो, कैंड़ेदार इलाहाबादी बनो

इलाहाबादी असहमति की अकड़, मनहूसियत और मातम।
तब हम नितिन गडकरी से कहते कि चचा,

अगर हमने तय किया होता कि हम गाँव नहीं जाएँगे तो हम बताते कि हमारे बच्चे स्कूल जा सकते हैं, हमारी पत्नी कहानी पढ़ सकती है, हम छुट्टी ले सकते हैं और हम यमुना के तट पर पिकनिक के लिए जा सकते हैं; अगर उसके काले जल से शाखाई हिंदुत्व के घोटाले की बू न आ रही हो तो।
अगर हमने तय किया होता कि नहीं जाएँगे हम तब हम यह गाना गाते :

भूख ज़्यादा है
मगर पैसे नहीं हैं

सभ्यता हमने बनाई
खिड़कियाँ की साफ़ हमने

की तुम्हारी बदतमीज़ी माफ़ हमने
जान लो ऐसे नहीं वैसे नहीं हैं

भूख ज़्यादा है मगर पैसे नहीं हैं
डस्टबिन हमने हटाए

वह वजह क्या जो हमें कमतर दिखाए
क्यों लगे बे, आदमी जैसे नहीं हैं

भूख ज़्यादा है मगर पैसे नहीं हैं
अगर हमने तय किया होता कि हम नहीं जाएँगे तो हम पूछते कि क्यों

अख़बार बाँटने वाले के घर का चूल्हा जल जाए तो ग़नीमत
जबकि ख़बर का धंधा करने वाला अरबों के धंधे में लिथड़ा होता है

और रोज़ थोड़ा-थोड़ा धीमा-धीमा देश जलाने का काम करता रहता है।
अगर हमने तय किया होता कि हम नहीं जाएँगे तो हम नोबेल पाने वाले अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से पूछते कि सारे मामले को जो है सो है और थोड़ा-बहुत रद्दोबदल वाले अंदाज़ में ही क्यों देखते हो; क्यों सही बात नहीं कहते कि यह ढाँचा खो चुका है अपनी वैधता।

रचनाकार : देवी प्रसाद मिश्र प्रकाशन : हिन्दवी के लिए लेखक द्वारा चयनित

Releated Posts

भारत में सहकारिता: समृद्धि की सामूहिक राह

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 बुटा सिंह,सहायक आचार्य,ग्रामीण विकास विभाग,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली भारत में सहकारिता…

PNB घोटाले: अमेरिका में नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुए 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले में मुख्य…

मुहर्रम, कल देशभर में मनाया जाएगा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश :मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है, जिसे गम और…

महाराष्ट्र सरकार ने घोषित किया 3 अक्टूबर को ‘शास्त्रीय मराठी भाषा दिवस’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,5 जुलाई 2025 3 से 13 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सप्ताह महाराष्ट्र सरकार ने 3 अक्टूबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top