हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ मंगलवार 3 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़। पंचायत सहायक संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायकों को हो रही समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
संगठन के अध्यक्ष अभिषेक चौहान ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पंचायत सचिवालय की स्थापना होनी चाहिए, जिससे पंचायत सहायक अपने कार्यों को सुचारु रूप से कर सकें। उन्होंने यह भी मांग की कि सचिवालयों पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि डिजिटल कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि शासनादेश के अनुसार ही पंचायत सहायकों से कार्य लिया जाए, ताकि कार्य का बोझ और असंगत अपेक्षाएं न हों।
इस अवसर पर शिव कुमार चौधरी, सतीश सिंह, आशा, अरविंद, प्रेम कुमार, राकेश और जोगेन्द्र आदि मौजूद रहे।