• Home
  • नई दिल्ली
  • अब सहन नहीं होता’– ट्रंप के बिल पर मस्क का तीखा हमला
Image

अब सहन नहीं होता’– ट्रंप के बिल पर मस्क का तीखा हमला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़ ✑ बुधवार 4 जून 2025

वॉशिंगटन/नई दिल्ली। मशहूर उद्योगपति एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्तों में अब खटास खुलकर सामने आ रही है। मस्क ने ट्रंप समर्थित एक प्रमुख टैक्स और खर्च बिल की कड़ी आलोचना करते हुए उसे ‘घिनौना और शर्मनाक’ करार दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तीखा बयान जारी कर इस बिल का विरोध किया है।

मंगलवार, 3 जून 2025 को मस्क ने एक्स पर लिखा—

“माफ कीजिए, लेकिन अब ये सहन नहीं होता। यह बिल अपमानजनक है। जो लोग इसके पक्ष में वोट दे रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। आप जानते हैं कि आपने गलत किया है और आप ये बात अच्छी तरह जानते हैं।”

ट्रंप ने बिल को बताया ‘शानदार’, मस्क ने किया विरोध

यह विवाद तब शुरू हुआ जब ट्रंप ने सीनेट में रिपब्लिकन नेताओं से इस बिल को पारित करने की अपील की, जिसे उन्होंने ‘शानदार बिल’ बताया। यह बिल पहले ही प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) से पास हो चुका है। बिल में टैक्स में कटौती, रक्षा खर्च में वृद्धि और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई प्रावधान शामिल हैं।

मस्क की नाराजगी इसी बिल को लेकर है, जिसे वह आम जनता के खिलाफ और धनी वर्ग के हित में मान रहे हैं।

DOGE से इस्तीफे के बाद पहली बड़ी असहमति

बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन में बनाए गए “Department of Government Efficiency” (DOGE) से इस्तीफा दिया था। मस्क ने सरकार में 129 दिन सेवा देने के बाद 31 मई 2025 को पद छोड़ दिया था। इसके बाद यह ट्रंप के साथ उनकी पहली खुली असहमति है।

ट्रंप ने हालांकि मस्क को लेकर कहा था—

“एलन मस्क हमेशा हमारे साथ रहेंगे और हर तरह से मदद करेंगे।”

व्हाइट हाउस ने दी प्रतिक्रिया

मस्क की कड़ी आलोचना पर व्हाइट हाउस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। प्रवक्ता ने इसे “राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद” बताया। बयान में कहा गया—

“यह बिल आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस और हेल्थकेयर से जुड़े अहम प्रावधान शामिल हैं। किसी अमीर कारोबारी द्वारा इसे सिर्फ अपने फायदे के नजरिए से ‘घृणित’ कहना बेहद अफसोसजनक है।”

क्या ट्रंप-मस्क गठजोड़ टूटने की कगार पर है?

एक समय ट्रंप के करीबी माने जाने वाले एलन मस्क की यह आलोचना बताती है कि दोनों के रिश्तों में अब वह गर्मजोशी नहीं बची। जहां ट्रंप मस्क को अब भी “अपना सहयोगी” मानते हैं, वहीं मस्क अब खुले तौर पर उनकी नीतियों से असहमति जता रहे हैं।

Releated Posts

दिल्ली: लाजपत नगर दोहरी हत्या कांड: घरेलू सहायक ने डांटने पर की मां-बेटे की नृशंस हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार देर…

प्रधानमंत्री मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान,राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने यह सम्मान प्रदान किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: गुरुवार 03 जुलाई 2025 अक्करा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना ने…

बीजेपी ने 9 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया…

संसद सुरक्षा सेंधमारी: नीलम आजाद और महेश कुमावत को हाई कोर्ट से जमानत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 नई दिल्ली – दिल्ली हाई कोर्ट ने संसद सुरक्षा सेंधमारी मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *