हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: रविवार, 8 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़, 08 जून 2025 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चिरौलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के उपलक्ष्य में अटल आवासीय विद्यालय टमकौली में विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का सफल संचालन योग प्रशिक्षक एवं मास्टर ट्रेनर शिवा पाठक, योग सहायक ललिता और कृष्ण वीर द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क कर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया। सत्र में “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” थीम के अंतर्गत योग प्रोटोकॉल के अनुसार छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अन्य स्टाफ को योगाभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी संजेश कुमार और शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका को भी विशेष योग प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे आगे योग अभ्यास को निरंतर संचालित कर सकें।
कार्यक्रम में कुल 115 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के महत्व को समझते हुए अभ्यास किया।