• Home
  • आगरा
  • Agra Accident: बस की टक्कर से कई पलटियां खाकर ट्रैक्टर से टकराई कार
Image

Agra Accident: बस की टक्कर से कई पलटियां खाकर ट्रैक्टर से टकराई कार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: बुधवार 11 जून 2025

आगरा, 11 जून – दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-19) पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हेरिटेज अस्पताल के पास एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने तेज रफ्तार में आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार कई बार पलटी खाते हुए पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि दोनों कार चालक केवल घायल हुए हैं।

घटना का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब 11:30 बजे दो कारें तेज रफ्तार में हाईवे से गुजर रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रही एक अज्ञात रोडवेज बस अनियंत्रित होकर उनमें से एक कार से जा भिड़ी। टक्कर से कार पलटती हुई ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे उसका ऊपरी हिस्सा और टायर दूर जा गिरे। ट्रैक्टर का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

साथ चल रही दूसरी कार रेलिंग से टकरा गई जिससे उसका एक पहिया टूट गया, हालांकि उसमें सवार को गंभीर चोट नहीं आई।

मौके पर पुलिस की तत्परता
संयोगवश, न्यू आगरा थाने के इंस्पेक्टर राजीव त्यागी उसी समय गश्त पर वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत हादसे की स्थिति को संभाला और दोनों घायल चालकों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात पुनः बहाल किया गया।

चालक फरार, मुकदमा दर्ज की तैयारी
घटना के बाद बस चालक बस सहित मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रैक्टर चालक भी भाग निकला। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

पीड़ितों की पहचान
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई पहली कार भावना स्टेट निवासी सिद्धार्थ उर्फ लालू चला रहे थे, जबकि दूसरी कार के चालक सिकंदरा निवासी अनिरुद्ध हैं। अनिरुद्ध के पिता भूपेंद्र एनएचएआई में अधिकारी हैं। पुलिस ने बताया कि कार के एयरबैग समय पर खुलने से दोनों की जान बच सकी।

Releated Posts

हादसा: आगरा में बेकाबू कार ने ली पांच की जान, पुलिस की सूझबूझ से टला बवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: आगरा में शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।…

ByByHindustan Mirror NewsOct 25, 2025

स्मॉग ने ढका आगरा, अलीगढ़ में AQI खतरनाक श्रेणी में’

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिवाली की आतिशबाजी और पराली जलाने के चलते उत्तर भारत के कई शहरों में वायु…

ByByHindustan Mirror NewsOct 22, 2025

इनकम टैक्स के नाम पर उद्योगपति पूरन डावर से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

आगरा, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।आगरा में जूता उद्योग से जुड़े मशहूर उद्योगपति और फुटवियर, चमड़ा उद्योग विकास परिषद के…

ByByHindustan Mirror NewsOct 13, 2025

मौत का लाइव वीडियो: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 13 लड़के डूबे

आगरा। खेरागढ़ थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। प्रतिमा विसर्जन के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top