हिन्दुस्तान मिरर | 26 जून 2025
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महासचिव ठाकुर गवेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि परिषद की वेबसाइट www.aipp.in को सक्रिय रूप से प्रचारित किया जा रहा है। इस वेबसाइट पर परिषद की स्थापना से लेकर अब तक की समस्त जानकारी, उद्देश्यों, राष्ट्रीय व राज्य पदाधिकारियों की सूची, और परिषद की गतिविधियों का विवरण उपलब्ध है।
राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. अशोक चौहान ने देशभर के राज्य पंचायत अध्यक्षों को पत्र भेजकर अपील की है कि वे जिला व ब्लॉक स्तर तक के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को वेबसाइट से जोड़ें। यह भी कहा गया कि पंचायत प्रतिनिधियों के हित में होने वाले कार्यक्रम, सम्मेलन व विचार गोष्ठियाँ वेबसाइट पर साझा की जाएं।
ठाकुर गवेंद्र सिंह ने बताया कि वेबसाइट से जुड़ने पर पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याएं केंद्रीय स्तर पर ज्ञात होंगी और अखिल भारतीय पंचायत परिषद उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठा सकेगी। साथ ही परिषद के उद्देश्यों को ग्राम स्तर तक पहुंचाने का कार्य भी प्रभावी रूप से हो सकेगा।