हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025
रतलाम, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले में गुरुवार रात रतलाम के डोसीगांव स्थित शक्ति फ्यूल्स BPCL पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह पानी मिला हुआ फ्यूल भरने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था और मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या हुआ था?
27 जून 2025 को रतलाम में आयोजित ‘एमपी राइज 2025’ कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए सीएम के काफिले की 19 इनोवा गाड़ियों को इंदौर से बुलवाया गया था। गुरुवार रात इन गाड़ियों में डीजल भरवाने के लिए डोसीगांव के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर रुका गया। डीजल भरवाने के बाद काफिला कुछ दूरी तय करने के बाद एक-एक कर सभी गाड़ियां बंद होने लगीं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। जांच में पता चला कि 20 लीटर डीजल में करीब 10 लीटर पानी मिला हुआ था, जिसके कारण सभी गाड़ियां खराब हो गईं।
तत्काल कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग ने तुरंत पेट्रोल पंप को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी। काफिले को आगे बढ़ाने के लिए इंदौर से वैकल्पिक गाड़ियां मंगवानी पड़ीं, तब जाकर सीएम का काफिला रवाना हो सका।
विपक्ष ने उठाए सवाल
विपक्ष ने इस घटना को लेकर सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में भरा पानी मिला डीजल! एक के बाद एक 19 कारें बंद! अब तो सत्ता के शीर्ष तक मिलावट है!” विपक्ष ने काफिले के भारी खर्च और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं।
आगे की जांच
प्रशासन ने इस मामले में गहन जांच के आदेश दिए हैं। BPCL और पेट्रोल पंप प्रबंधन से जवाब मांगा गया है। साथ ही, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पानी की मिलावट कैसे हुई और इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं थी।