हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शुक्रवार 27 जून 2025 अलीगढ़
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगढ़ में टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से स्थापित कौशलम केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अधोसंरचना, छात्रों की उपस्थिति और प्लेसमेंट संबंधी व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने स्मार्ट क्लास, आधुनिक उपकरण, नवीन पाठ्यक्रम और उद्योगों से समन्वय स्थापित कर रोजगार के अधिक अवसर सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही परिसर की स्वच्छता, प्रयोगशालाओं की स्थिति और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की गई।

मा0 मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत प्रशिक्षण संस्थानों को रोजगारपरक बनाने के लिए सभी आवश्यक सुधार शीघ्र लागू किए जाएंगे। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों के औद्योगिक भ्रमण और उद्योग प्रतिनिधियों से संवाद बढ़ाने की बात कही ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता और भी बेहतर हो सके।
निरीक्षण के दौरान विधायक कोल अनिल पाराशर, भाजपा महानगर अध्यक्ष इं. राजीव शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक विनोद कुमार वाजपेई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।















