हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025
मेरठ: खरखौदा थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते दो परिवारों में गहरा मातम छा गया। एक किशोरी द्वारा घर छोड़ने और आत्महत्या की कोशिश के बाद दो लोगों की मौत हो गई। यह मामला अब गांव में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जबकि पुलिस मामले से अनभिज्ञता जता रही है।
जानकारी के अनुसार, खरखौदा क्षेत्र की एक किशोरी और पड़ोसी गांव के युवक के बीच स्कूल आते-जाते प्रेम संबंध बन गए थे। दोनों अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं। दो महीने पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन भी दिया था, जिसकी भनक परिवार को लग गई।
परिवार ने किशोरी का रिश्ता परतापुर थाना क्षेत्र के एक युवक से तय कर दिया और गोद भराई की रस्म भी पूरी कर दी गई। लेकिन 14 जून को किशोरी प्रेमी संग घर छोड़कर चली गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने किशोरी को युवक के घर से बरामद कर दोनों पक्षों की सहमति से परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जहर खाकर जान देने की कोशिश
15 जून को किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के बाद उसे मामा के घर भेजा गया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से आहत होकर 18 जून को रिश्ता कराने वाले बिचौलिए को हार्ट अटैक आया और उन्होंने घर पर ही दम तोड़ दिया।
पिता ने की आत्महत्या
बिचौलिए की मौत से किशोरी के पिता गहरे सदमे में चले गए। उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया और 26 जून को उनका शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।
पुलिस ने जताई अनभिज्ञता
इस पूरे मामले में जब खरखौदा थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया।