हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुए INDIA गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। ओवैसी ने साफ तौर पर कहा कि अगर एनडीए को बिहार की सत्ता से बाहर करना है, तो विपक्षी दलों को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरना होगा।
ओवैसी ने अपने बयान में कहा, “हम INDIA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हैं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गठबंधन के कुछ नेताओं से बातचीत भी की है। उन्होंने भी यही कहा कि वे नहीं चाहते कि बिहार में एनडीए की वापसी हो।”
INDIA गठबंधन की चुप्पी बनी पहेली
हालांकि AIMIM की इस पेशकश पर INDIA गठबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ओवैसी का कहना है कि अब फैसला विपक्षी दलों के हाथ में है कि वे AIMIM को साथ लेकर चलना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा, “पिछली बार भी हमने कोशिश की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इस बार भी हम कोशिश कर रहे हैं।”
‘अगर साथ नहीं लिया, तो लड़ेंगे अकेले’
ओवैसी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर उन्हें गठबंधन में शामिल नहीं किया गया, तो वह सीमांचल और अन्य इलाकों से अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। “हम हर सीट से लड़ने को तैयार हैं। लेकिन अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी। सही वक्त का इंतजार करें,” उन्होंने कहा।
AIMIM प्रदेश अध्यक्ष का आरोप: ‘हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई’
AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा, “गठबंधन के कुछ दलों ने हमेशा हमारी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की है, फिर भी हम एकजुटता दिखा रहे हैं। अगर वाकई बीजेपी और एनडीए को रोकना है, तो सभी दलों को मिलकर खड़ा होना होगा।”
राजनीतिक समीकरणों में AIMIM की भूमिका सीमित?
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो ओवैसी को भी इस बात का अहसास है कि बिहार में सीधा मुकाबला INDIA गठबंधन और एनडीए के बीच है। एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार नीतीश कुमार हैं, जबकि विपक्ष की तरफ से तेजस्वी यादव चेहरा बने हुए हैं। ऐसे में AIMIM को अपने लिए जगह बनाना आसान नहीं होगा।