हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025
मुजफ्फरनगर। शहर के खालापार क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा राह चलती युवती से कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना के विरोध में युवती और उसके स्वजन ने मौके पर हंगामा किया। आक्रोशित युवती ने बुजुर्ग को दौड़ाकर पीटा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
घटना सोमवार को उस समय हुई जब बरसात थमने के बाद एक युवती अपने स्वजन के साथ पैदल मीनाक्षी चौक की ओर जा रही थी। तभी सिटी सेंटर के बाहर सड़क किनारे खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की। बताया गया कि बुजुर्ग मुस्लिम समुदाय से है जबकि युवती हिंदू समाज की बताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने किसी भी संप्रदाय की पुष्टि से इनकार किया है।
छेड़छाड़ के आरोप के बाद मौके पर दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के अनुसार, बुजुर्ग ने युवती और उसके स्वजन से अभद्रता भी की। इस दौरान आक्रोश में आई युवती ने बुजुर्ग को दौड़ाया और पीटा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।