हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में नियमित पूजा-अर्चना के बाद जनता दर्शन में भाग लिया। मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों से सीधे मुलाकात की और उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं।
जनता से सीधे संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का समाधान शीघ्रता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति को न्याय मिले और उसकी समस्या का समाधान गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक हो।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जनता की कोई भी समस्या उपेक्षित नहीं रहनी चाहिए। जो भी पीड़ित व्यक्ति आए हैं, उन्हें न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है।” उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि किसी मामले में लापरवाही बरती गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनता दर्शन के दौरान कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की उम्मीद लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज से जुड़े दस्तावेज़ व इस्टीमेट प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर शासन को भेजा जाए, जिससे मुख्यमंत्री सहायता कोष से आवश्यक धनराशि जारी की जा सके।