हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025 अलीगढ़
अलीगढ़ जनपद के थाना टप्पल क्षेत्र में मंगलवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया, जिसमें अस्थि विसर्जन कर लौट रहे दो युवकों की बाइक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव शाहनगर सोरोला निवासी मूलचंद शर्मा उर्फ मूला अपने साथी चंद्रवीर सिंह के साथ यमुना नदी पर अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए गए थे। दोनों युवक अस्थि विसर्जन के बाद बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। वापसी के दौरान जब वे पीपली गांव के समीप पहुंचे, तभी उनकी बाइक की आमने-सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि चंद्रवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मूलचंद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल थाना टप्पल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल मूलचंद को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया।
इधर हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।