हिन्दुस्तान मिरर | 13 जुलाई 2025
जनपद अलीगढ़ के बिजौली ब्लॉक अंतर्गत गांव हरनोट भोजपुर में शनिवार शाम हुई तकरीबन डेढ़ घंटे की मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई। बारिश के कारण कई जगहों पर जन-धन की हानि टल गई, लेकिन बुनियादी ढांचे को खासा नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश इतनी तेज़ थी कि कुछ ही समय में गलियों और खेतों में जलभराव हो गया।
गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी बारिश की मार नहीं झेल सकी और अचानक भरभरा कर सड़क की ओर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कोई राहगीर वहां से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आमतौर पर बच्चों की आवाजाही रहती है और वे खेलते भी हैं, जिससे हादसे की आशंका और भी बढ़ जाती है।
इसके अलावा गांव हरनोट से नहर (बम्बा) की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर क्षेत्र पंचायत बिजौली द्वारा निर्मित खड़ंजा (ईंटों से बना रास्ता) पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। करीब 10 से 12 मीटर लंबा हिस्सा बारिश के पानी के दबाव से उखड़ गया और नाले में तब्दील हो गया है। इससे ग्रामीणों की आवाजाही में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो यह रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो सकता है, जिससे गांव का संपर्क मुख्य मार्गों से कट जाएगा।
वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बारिश के इस कहर से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।