हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025
अलीगढ़ में रविवार को आई तेज बारिश और हवाओं ने शहर की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया। शहर के सभी 30 बिजली सब स्टेशन अचानक ब्रेकडाउन में चले गए, जिससे मेडिकल रोड, भुजपुरा, हाथरस अड्डा, ओजोन सिटी, रामघाट रोड, विकास भवन, बाराहद्वारी और एलमपुर सहित अनेक इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई।
बारिश थमने के बाद बिजली विभाग की टीमों ने तुरंत फाल्ट की पेट्रोलिंग शुरू की, मगर सबसे अधिक दिक्कत उन क्षेत्रों में हुई जहां बिजलीघरों में पानी भर गया। गांधीपार्क, स्वर्णजयंतीनगर, डी सेंटर और भुजपुरा स्थित यार्ड में जलभराव के कारण बिजली बहाल करने में काफी देरी हुई। जलमग्न ट्रांसफार्मर और केबिल से रिसाव का खतरा बना रहा, जिसके कारण कर्मचारियों को सुरक्षा के साथ धीरे-धीरे काम करना पड़ा।
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता पीए मोंगा के अनुसार, अधिकतर फाल्ट जलभराव की वजह से आए। कई स्थानों पर लाइनमैनों को घंटों जूझना पड़ा, जबकि कई इलाकों में देर रात तक बिजली नहीं लौट सकी। रघुवीर पुरी, मैरिस रोड, अमीरनिशा और माली वाली गली में लोगों को अंधेरे में पूरी रात बितानी पड़ी।
बिजली विभाग ने बताया कि एहतियात बरतते हुए मरम्मत कार्य किया जा रहा है। हालांकि जलभराव ने राहत कार्य में लगातार बाधा डाली, फिर भी कर्मचारियों ने जोखिम उठाकर सप्लाई बहाल करने की कोशिशें जारी रखीं। शहर में अब भी कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बहाल है, लेकिन पूरी व्यवस्था सामान्य होने में समय लग सकता है।