हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025
अलीगढ़, 14 जुलाई – जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को मैरिस रोड स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 17 जुलाई को प्रस्तावित संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत होने वाले ब्रज सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा और योजना बनाना था।
बैठक में ब्रज प्रांत के प्रभारी और पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने सम्मेलन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए एक बड़ा आयोजन है, जिसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ सफल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ संगठन को मजबूती देगा, बल्कि कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी ऊंचा करेगा।
विधायक विवेक बंसल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन कांग्रेस की संगठनात्मक क्षमता की परीक्षा है। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वे अनुशासन और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। सम्मेलन को सफल बनाना सभी की साझा जिम्मेदारी है।
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पार्टी की एकजुटता और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ही इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बना सकती है। बैठक में सम्मेलन स्थल की सज्जा, आवागमन, कार्यकर्ता प्रबंधन, मीडिया समन्वय और सुरक्षा जैसे विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जिला समन्वयक उमेश त्यागी, जिलाध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह, शहर अध्यक्ष नवेद खान, रूही जुबैरी, परवीन साबरी, समता सिंह, हाजी नौशाद कुरैशी, सैय्यद वसीम अहमद और तल्हा अवरार समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
इस बैठक से स्पष्ट है कि कांग्रेस नेतृत्व ब्रज सम्मेलन को लेकर पूरी तरह गंभीर है और उसे संगठन सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में देख रहा है।