हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 15 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा एक में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी।
इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सभी के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से इसका सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी, अभिभावक तथा अन्य संबंधित व्यक्ति निम्न यूट्यूब लिंक के माध्यम से ऑनलाइन कार्यवाही देख सकते हैंः ीजजचेरूध्ध्लवनजनण्इमध्दऋस्क्चसवश्रभ्ज्ञड परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, इसलिए किसी को भी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
लॉटरी का परिणाम निर्धारित समय पर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ूूूण्ंउनबवदजतवससमतमगंउेण्बवउ पर प्रकाशित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को अलग से कोई सूचना पत्र नहीं भेजा जाएगा।
आवेदकों और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे समय-समय पर वेबसाइट पर नवीनतम जानकारी एवं दिशा-निर्देश अवश्य जांचते रहें।