• Home
  • Delhi
  • प्रधानमंत्री का आज बिहार-बंगाल दौरा,12,000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
Image

प्रधानमंत्री का आज बिहार-बंगाल दौरा,12,000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 18 जुलाई 2025

अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे करीब 12,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह दौरा बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ऐतिहासिक मोतिहारी शहर से शुरू होगा, जहां गांधी मैदान में एक भव्य जनसभा को संबोधित करने के साथ ही वे कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

बिहार को 7,200 करोड़ की परियोजनाएं

मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी कुल 7,200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, रेलवे बुनियादी ढांचे का विकास, और अन्य शहरी सुविधाएं शामिल हैं। इसके साथ ही मोदी 4 नई ‘अमृत भारत ट्रेन’ को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी और यह भारत की तेज़ और आरामदायक ट्रेनों में से एक मानी जा रही हैं।

गांधी मैदान में पांच लाख लोगों की भीड़ की उम्मीद

मोतिहारी के गांधी मैदान में भारी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के अनुसार, रैली में करीब 5 लाख लोगों के आने की संभावना है, जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 10,000 से अधिक बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाया जा सके।

जिला प्रशासन ने रैली स्थल पर पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा, एलईडी स्क्रीन आदि की भी व्यापक व्यवस्था की है। 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्री मंच साझा करेंगे।

बंगाल को 5,000 करोड़ की योजनाएं

मोतिहारी के बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जाएंगे, जहां वे तेल एवं गैस, ऊर्जा, रेलवे और सड़क क्षेत्र से जुड़ी 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से पश्चिम बंगाल की जनता त्रस्त है और अब वे भाजपा से आशा लगाए हुए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा ही राज्य में वास्तविक विकास कार्य कर सकती है।

राजनीतिक संकेत भी स्पष्ट

प्रधानमंत्री का यह दौरा जहां एक ओर विकास परियोजनाओं पर केंद्रित है, वहीं आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए इसे राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बिहार में नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करना और बंगाल में तृणमूल पर निशाना साधना, भाजपा की आगामी रणनीति की झलक दे रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा न केवल पूर्वी भारत में बुनियादी ढांचे के विस्तार का प्रतीक है, बल्कि राजनीतिक संदेश देने का भी अवसर बनती नजर आ रही है।

Releated Posts

DLF की मायानगरी में भव्य वापसी, ₹900 करोड़ के निवेश से ‘वेस्टपार्क’ प्रोजेक्ट की शुरुआत

हिन्दुस्तान मिरर | 18 जुलाई 2025 नई दिल्ली। देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी DLF ने दो दशकों…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, बोले – “10 साल से परेशान कर रही है सरकार”

हिन्दुस्तान मिरर | 18 जुलाई 2025 नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर रॉबर्ट…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

अमेरिका ने रूस को दिया 50 दिन का अल्टीमेटम, भारत को भी चेतावनी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025रूसी तेल खरीद पर भारत को चेतावनी, ट्रंप बोले- शांति नहीं तो सख्त प्रतिबंध…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

अब केवल दिल्ली की महिलाओं को ही मिलेगा फ्री यात्रा का लाभ, स्मार्ट कार्ड होगा अनिवार्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025 दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा योजना में बदलाव: दिल्ली सरकार ने…

ByByHindustan Mirror NewsJul 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top