• Home
  • मथुरा
  • बांके बिहारी कॉरिडोर विवाद: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को मंदिर में दर्शन से रोकने की कोशिश
Image

बांके बिहारी कॉरिडोर विवाद: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को मंदिर में दर्शन से रोकने की कोशिश

मथुरा:हिन्दुस्तान मिरर न्यूज

ak sharma/ Mathura


मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मंदिर दर्शन के लिए पहुँचे। मंत्री जैसे ही गर्भगृह के सामने पहुँचे, वहां सेवायतों (मंदिर पुजारियों) ने पर्दा डाल दिया और मंत्री को न प्रसाद दिया गया, न ही पटका पहनाया गया, जो आमतौर पर विशिष्ट अतिथियों को दिया जाता है।

सेवायतों और महिलाओं का विरोध:
इस विरोध की मुख्य वजह बांके बिहारी कॉरिडोर परियोजना बताई जा रही है, जिसका मंदिर के सेवायत और स्थानीय लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं। इस परियोजना को लेकर कई लोगों में आशंका है कि इससे मंदिर की परंपरा, ढांचा और स्थानीय संस्कृति पर असर पड़ेगा।

मंत्री के मंदिर पहुंचने पर सेवायतों और गोस्वामियों ने स्पष्ट विरोध दर्ज किया। इसके साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी मौके पर मौजूद रहकर नारेबाज़ी की और सरकार के खिलाफ गुस्सा जताया।

प्रशासन ने निकाला पीछे के रास्ते से:
स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन हरकत में आया और सुरक्षा कारणों से ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को मंदिर के पिछले गेट से बाहर निकाला गया

स विरोध-प्रदर्शन में करीब 15–20 महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने काली पट्टियां बांध रखी थीं और ‘वापस जाओ’ जैसे नारे लगाए । बाद में मंत्री ने VIP रोड पर चार प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि कॉरिडोर परियोजना स्थानीय लोगों की सहमति से ही आगे बढ़ेगी, ताकि उनकी परंपराओं और आजीविका को कोई चोट न पहुंचे

पृष्ठभूमि:
बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर सरकार का कहना है कि यह परियोजना श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए है, लेकिन मंदिर ट्रस्ट, सेवायत और स्थानीय नागरिक इसे परंपरा के खिलाफ और अतिक्रमणकारी मानते हैं।

यह घटना राज्य सरकार और स्थानीय धार्मिक संस्थाओं के बीच बढ़ते टकराव की गंभीर तस्वीर पेश करती है।

Releated Posts

जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी, ब्रज के विकास हेतु 30 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मथुरा। जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह,…

ByByHindustan Mirror NewsAug 17, 2025

जन्माष्टमी पर देशभर में उमड़ी आस्था, मुंबई में दही हांडी हादसा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। मथुरा…

ByByHindustan Mirror NewsAug 17, 2025

बांकेबिहारी मंदिर न्यास विधेयक विधानसभा में पेश, पास कराने की तैयारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज– विधानसभा में होगा पास होगा बांकेबिहारी मंदिर न्यास विधेयक लखनऊ। भले ही सुप्रीम कोर्ट ने…

ByByHindustan Mirror NewsAug 10, 2025

अब बांके बिहारी मंदिर का प्रबंधन देखेगी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति

हिन्दुस्तान मिररदिनांक – 09 अगस्त 2025 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top