हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025
अलीगढ़, 20 जुलाई 2025:
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में आज एलएलएम (LLM) और एमएससी एग्रोनॉमी (M.Sc Agronomy) पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को सफलतापूर्वक और सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
परीक्षा विश्वविद्यालय के लोधा परिसर में दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। एलएलएम की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और एमएससी एग्रोनॉमी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी।
सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे एडमिट कार्ड, एक मूल पहचान पत्र, उसकी एक फोटोकॉपी और काला बॉल पेन साथ लेकर आएं। परीक्षा केंद्र पर दो-स्तरीय चेकिंग व्यवस्था लागू की गई है ताकि परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस आदि लाने की सख्त मनाही है।
समय पालन पर विशेष ध्यान देते हुए विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि एलएलएम के अभ्यर्थियों को सुबह 9:40 बजे के बाद और एमएससी एग्रोनॉमी के अभ्यर्थियों को दोपहर 1:40 बजे के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी गगन प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं।