• Home
  • अलीगढ
  • प्रथम प्रवेश परीक्षा का ऐतिहासिक आयोजन: राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में सफलता की नई शुरुआत
Image

प्रथम प्रवेश परीक्षा का ऐतिहासिक आयोजन: राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में सफलता की नई शुरुआत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025

अलीगढ़।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने अपनी पहली प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन कर एक नया इतिहास रच दिया। रविवार, 20 जुलाई को आयोजित हुई यह परीक्षा दो चरणों में संपन्न हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली पाली में एलएलएम (LLM) पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 421 पंजीकृत छात्रों में से 409 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 12 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में एमएससी एग्रोनॉमी की परीक्षा में 77 में से 72 छात्र शामिल हुए और 5 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के दौरान कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने में परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, उप कुलसचिव पवन कुमार तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार शशांक मालवीय सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकों व कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

डॉ. कुशाग्र कुलश्रेष्ठ, डॉ. मुदित शर्मा, डॉ. मोहम्मद आसिफ, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. सफदर हाशमी और डॉ. स्निग्धा ने परीक्षा संचालन में विशेष सहयोग प्रदान किया।

कुलपति प्रो. सिंह ने इस ऐतिहासिक परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और सहयोगियों को बधाई दी और इसे विश्वविद्यालय के लिए एक गौरवशाली क्षण बताया।

Releated Posts

एएमयू में प्रो. किश्वर शब्बीर खान की स्मृति में शोक सभा का आयोजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025 अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्रो. किश्वर शब्बीर खान…

ByByHindustan Mirror NewsJul 21, 2025

एएमयू के प्रो. शंभूनाथ तिवारी ने सिडनी रेडियो वार्ता में भारत-ऑस्ट्रेलिया के साहित्यिक संबंधों को किया उजागर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025 अलीगढ़, : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रतिष्ठित विद्वान प्रो.…

ByByHindustan Mirror NewsJul 21, 2025

निर्माण कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें पूर्ण: जिलाधिकारी संजीव रंजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025 अलीगढ़,– जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलैक्ट्रेट सभागार में जिले की विभिन्न विकास…

ByByHindustan Mirror NewsJul 21, 2025

अलीगढ़: सड़क हादसों में वृद्धि पर सख्त हुए डीएम, ब्लैक स्पॉट के बाहर भी सुरक्षा के निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025 अलीगढ़, – कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला…

ByByHindustan Mirror NewsJul 21, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top