हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025
अलीगढ़।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने अपनी पहली प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन कर एक नया इतिहास रच दिया। रविवार, 20 जुलाई को आयोजित हुई यह परीक्षा दो चरणों में संपन्न हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली पाली में एलएलएम (LLM) पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 421 पंजीकृत छात्रों में से 409 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 12 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में एमएससी एग्रोनॉमी की परीक्षा में 77 में से 72 छात्र शामिल हुए और 5 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के दौरान कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने में परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, उप कुलसचिव पवन कुमार तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार शशांक मालवीय सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकों व कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
डॉ. कुशाग्र कुलश्रेष्ठ, डॉ. मुदित शर्मा, डॉ. मोहम्मद आसिफ, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. सफदर हाशमी और डॉ. स्निग्धा ने परीक्षा संचालन में विशेष सहयोग प्रदान किया।
कुलपति प्रो. सिंह ने इस ऐतिहासिक परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और सहयोगियों को बधाई दी और इसे विश्वविद्यालय के लिए एक गौरवशाली क्षण बताया।