हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025
अलीगढ़, : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रतिष्ठित विद्वान प्रो. शंभूनाथ तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख हिंदी सामुदायिक रेडियो चैनल ‘दर्पण स्टूडियो’ में एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से हिंदी भाषा और भारत-ऑस्ट्रेलिया के साहित्यिक-सांस्कृतिक संबंधों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
प्रसिद्ध रेडियो प्रस्तुतकर्ताओं आरजे संजीव शर्मा और प्रदीप उपाध्याय द्वारा संचालित इस बौद्धिक सत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के साहित्यिक व सांस्कृतिक समानताओं पर चर्चा हुई। प्रो. तिवारी ने भारतीय साहित्यिक परिदृश्य, हिंदी और उर्दू के परस्पर संबंध, साहित्य के मानवीय महत्व और उसके सामाजिक सरोकारों पर विस्तृत विचार रखे।
श्रोताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत से हजारों किलोमीटर दूर, विकसित राष्ट्र ऑस्ट्रेलिया के आधुनिक परिवेश में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संवाद करने के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दूरी के बावजूद, कार्यक्रम के दौरान बना सांस्कृतिक वातावरण भारत के किसी हिंदी भाषी क्षेत्र के स्टूडियो जैसा आत्मीय और परिचित महसूस हुआ।
संगीत और कविता से सजे इस कार्यक्रम ने सिडनी के जीवंत हिंदी भाषी समुदाय के बीच गहरी छाप छोड़ी। कार्यक्रम के दौरान प्रो. तिवारी ने अपनी हिंदी और उर्दू रचनाएं सुनाईं, जिससे संवाद में एक भावनात्मक और आत्मीय गहराई जुड़ गई।
उन्होंने कहा कि सिडनी में हिंदी का जो भावपूर्ण वातावरण मिला, वह इतना आत्मसात करने योग्य था कि लगा जैसे यह कार्यक्रम भारत में ही किसी स्टूडियो में हो रहा हो।
गौरतलब है कि प्रो. शंभूनाथ तिवारी वर्तमान में दो माह की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस दौरान वे विभिन्न शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे और हिंदी-उर्दू समुदाय के साथ संवाद स्थापित करेंगे।