हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्रो. किश्वर शब्बीर खान की स्मृति में एक शोक सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग और कृषि अर्थशास्त्र एवं व्यवसाय प्रबंधन विभाग के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया और प्रो. किश्वर शब्बीर खान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विभाग के शिक्षकों ने उनके साथ बिताए पलों को साझा किया और उनके प्रेरणादायक अकादमिक जीवन की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रो. किश्वर ने अपनी विद्वतापूर्ण उपलब्धियों के माध्यम से विभाग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान दिलाई।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. शहरोज आलम रिजवी ने एक विस्तृत शोक प्रस्ताव पढ़ा, जिसमें प्रो. किश्वर शब्बीर खान की शिक्षण और शोध के प्रति प्रतिबद्धता तथा विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक भूमिकाओं में उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित किया गया।
प्रो. फरहा आजमी ने दिल्ली में आयोजित नेशनल नर्सिंग प्रिंसिपल्स मीट 2025 में किया विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
अलीगढ़, 21 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या, प्रो. फरहा आजमी ने नई दिल्ली में आयोजित नेशनल नर्सिंग प्रिंसिपल्स मीट 2025 में भाग लिया। इस सम्मेलन में देशभर से प्रमुख नर्सिंग शिक्षाविद, नीति-निर्माता और शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख एकत्र हुए और ‘नर्सिंग शिक्षा एवं प्रशिक्षण में डिजिटल लर्निंग’ विषय पर विचार-विमर्श किया।
एएमयू का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रो. आजमी ने नर्सिंग शिक्षा में तकनीकी समावेश के अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्र-केंद्रित डिजिटल मॉडल, सिमुलेशन आधारित क्लिनिकल लर्निंग और डिजिटल संसाधनों की समावेशी उपलब्धता पर बल दिया।
उन्होंने नर्सिंग शिक्षा को आगे बढ़ाने में संस्थागत प्रोत्साहन की आवश्यकता को रेखांकित किया और देशभर से आए प्रिंसिपल्स व अकादमिक प्रतिनिधियों की सहभागिता को स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में सामूहिक प्रगति के लिए एक प्रेरक पहल बताया।
सम्मेलन में प्रो. बिमला कपूर (अध्यक्ष, नेशनल नर्सिंग कमीशन बिल 2020 विशेषज्ञ समिति) और प्रो. मंजू छुगानी (जामिया हमदर्द) सहित कई प्रमुख हस्तियों ने उद्घाटन भाषण दिए। प्रो. फरहा आजमी ने अपने शैक्षणिक जीवन में इन वरिष्ठ शिक्षाविदों के मार्गदर्शन के प्रति आभार प्रकट किया।