हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 22 जुलाई 2025
अलीगढ़, 23 जुलाई 2025
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मत्स्य विभाग की राज्य सेक्टर की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होकर 14 अगस्त 2025 तक चलेगी। यह जानकारी सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्या ने दी। इच्छुक लाभार्थी विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन योजनाओं में मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष अंतर्गत मोपेड विद आइसबॉक्स परियोजना, अंतर्राज्यीय भ्रमण, दक्षता विकास, प्रदर्शनी और सेमिनारों के लिए प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम शामिल हैं।
सहायक निदेशक ने बताया कि प्रत्येक योजना के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना अनिवार्य है। योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभ, परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवश्यक अभिलेखों की सूची, आवेदन प्रक्रिया व अन्य विवरण विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में योजनाओं में कोई संशोधन किया जाता है, तो संशोधित प्रावधान स्वतः लागू होंगे। जिन आवेदकों के आवेदन पूर्व वर्षों में निरस्त हुए थे या प्रतीक्षा सूची में हैं, वे पुनः आवेदन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आवेदक किसी भी कार्यदिवस में सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय – 4@9 जॉनसन कम्पाउंड, जेल रोड, अलीगढ़ से संपर्क कर सकते हैं।
यह पहल मछली पालन को बढ़ावा देने, मत्स्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाने तथा राज्य में मत्स्य उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पात्र लाभार्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील की गई है।