हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 22 जुलाई 2025
अलीगढ़, 22 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में प्रो. एस. ए. राशिद के निर्देशन में पीएच.डी. कर रहे शोधार्थी मुख्तार हसन अहमद ने हाल ही में चेक गणराज्य के प्राग शहर में आयोजित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय गोल्डस्मिथ कॉन्फ्रेंस 2025 में भाग लिया।

अहमद ने “उत्तर-पश्चिमी हिमालयी झील क्षेत्र (कश्मीर घाटी, भारत) में रासायनिक अपक्षय और जलवायु प्रेरित कार्बन संग्रहण की संभावना” विषय पर एक शोध पोस्टर प्रस्तुत किया। उनका शोध इस संवेदनशील पारिस्थितिक क्षेत्र में जलवायु, रासायनिक अपक्षय और कार्बन संग्रहण के आपसी संबंधों पर आधारित था।
उन्हें ‘अर्ली करियर गोल्डस्मिथ कॉन्फ्रेंस ग्रांट’ प्रदान किया गया, जो एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अनुदान है। इस मंच के माध्यम से उन्हें प्रमुख भू-रसायनज्ञों से संवाद करने, अन्य शोधार्थियों के साथ सहयोग करने और विशेषज्ञों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने का अवसर मिला।
भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. राशिद उमर ने मुख्तार हसन अहमद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एएमयू का प्रतिनिधित्व करने और अपने शोध कार्य को प्रस्तुत करने पर बधाई दी।