हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 22 जुलाई 2025
अलीगढ़, 22 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक (बॉयज) के हालिया बैचों के 21 छात्रों को दुबई की अग्रणी बहुराष्ट्रीय रियल एस्टेट कंपनी सोभा कंस्ट्रक्शंस में अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है।

यह प्लेसमेंट यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) और यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कैंपस ड्राइव के माध्यम से संभव हुआ। चयनित डिप्लोमा धारकों को सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तहत मटेरियल्स व लॉजिस्टिक्स, क्वालिटी, साइट एक्जीक्यूशन और लैंड सर्वे जैसे क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलेगा।
चयनित छात्रों में जावेद मलिक, अरबाज अली, मोहम्मद अर्शू, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद ताबिश, मोहम्मद फरमान, काशिफ उमर, हामिद खान, फैजान मुस्तफा, मोहम्मद यासिर, मोहम्मद सलमान, अरमान हसन, फैज, कामिल, मोहम्मद समीर अली, मोहम्मद फारूक, तल्हा इरफान, अबूजर हबीब, तौसीफ कमर और नासिर अली शामिल हैं।
छात्रों की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए एएमयू द्वारा एक साक्षात्कार प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें डॉ. मोहम्मद काफी, डॉ. मोहम्मद मोहसिन और डॉ. जानीसर अख्तर ने तकनीकी प्रशिक्षण दिया। वहीं रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (जनरल) साद हमीद ने छात्रों को साक्षात्कार शिष्टाचार और सीवी निर्माण पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने चयनित छात्रों को बधाई दी और शिक्षकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता एएमयू की शैक्षणिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और छात्रों को वैश्विक करियर अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।