हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025
अलीगढ़, 26 जुलाई 2025 : ग्राम पंचायत स्तर पर बाल एवं किशोर पुस्तकालय स्थापित किए जाने की योजना को लेकर 28 जुलाई को अपराह्न 12:30 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार, अलीगढ़ में सम्पन्न होगी।
बैठक का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और किशोरों के लिए शैक्षणिक एवं साहित्यिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। बाल पुस्तकालयों की स्थापना से न केवल बच्चों की ज्ञानवृद्धि होगी, बल्कि उनमें पढ़ने की आदत को भी बढ़ावा मिलेगा। यह प्रयास शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पहल के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों का समन्वय आवश्यक है।
ग्राम पंचायतों में पुस्तकालयों की स्थापना ग्रामीण शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाएगी और बच्चों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगी।