हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 26 जुलाई 2025
अलीगढ़, 26 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा मल्टीमीडिया, सिग्नल प्रोसेसिंग और संचार प्रौद्योगिकियों पर छठवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इम्पेक्ट 2026 का अयोजन 14-15 फरवरी, 2026 को किया जा रहा है।
एएमयू के सहकुलपति प्रोफेसर एम. मोहसिन खान ने अपने कार्यालय में सम्मेलन पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर ताहिरा परवीन और इम्पैक्ट 2026 के कॉन्फ्रेंस चेयर प्रोफेसर अनवर सादात उपस्थित रहे।
प्रोफेसर परवीन ने बताया कि यह सम्मेलन मल्टीमीडिया सिस्टम्स, सिग्नल प्रोसेसिंग और संचार तकनीकों के क्षेत्र में नवीनतम शोधों के आदान-प्रदान और विचार विमर्श का एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि शोध-पत्रों के लिए आमंत्रण जारी कर दिया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मौलिक शोध प्रस्तुत करने के लिए विद्वानों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।
प्रोफेसर अनवर सादात ने जानकारी दी कि भारतीय छात्र (यूजी/पीजी/पीएचडी) के लिए पंजीकरण शुल्क ₹3000 (प्रारंभिक) और ₹3500 (विलंबित) है, जबकि भारतीय शिक्षकों और विशेषज्ञों के लिए यह ₹5000 (प्रारंभिक) और ₹6000 (विलंबित) रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए शुल्क क्रमशः 100 डॉलर (प्रारंभिक) और 150 डॉलर (विलंबित) निर्धारित किया गया है।
स्वीकृत और प्रस्तुत शोध-पत्रों को सम्मेलन की ई-प्रोसीडिंग्स में प्रकाशित किया जाएगा और इन्हें आईईईई एक्सप्लोर डिजिटल लाइब्रेरी में सम्मिलित किया जाएगा, जो स्कोपस, गूगल स्कॉलर तथा अन्य प्रमुख शैक्षणिक डेटाबेस में सूचीबद्ध है।
शोध-पत्र प्रस्तुत करने के दिशा-निर्देश एवं अन्य विवरण के लिए प्रतिभागी https://amu.ac.in/miscellaneous/impact-2026 पर या ईमेल impact-amu@amu.ac.in के माध्यम से आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं।