श्रीनगर:
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज :29 जुलाई 2025
श्रीनगर से आई एक बड़ी खबर के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने NDTV को एक्सक्लूसिव जानकारी दी है कि ऑपरेशन महादेव के तहत मारे गए आतंकियों का मॉड्यूल एक और बड़े हमले की साजिश रच रहा था। इस बार उनका निशाना अमरनाथ यात्रा थी। सूत्रों के अनुसार, ये आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे और गांदरबल के जंगलों में छिपे हुए थे।
गौरतलब है कि गांदरबल वही इलाका है जिससे होकर अमरनाथ यात्रा का प्रमुख रूट गुजरता है। सुरक्षा एजेंसियों को जब इन आतंकियों के इस क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली, तो तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। टेक्निकल सर्विलांस और इनपुट्स के आधार पर आतंकियों की लोकेशन की पुष्टि हुई।
5 जुलाई से सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया। इसमें सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीमों ने हिस्सा लिया। गांदरबल के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश की जाती रही। इस दौरान आतंकी बार-बार अपने ठिकाने बदलते रहे ताकि सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से बच सकें।
लगातार 24 दिनों की मेहनत और निगरानी के बाद आखिरकार सुरक्षाबलों को रविवार देर रात एक बड़ी सफलता मिली। टेक्निकल सर्विलांस और मानव खुफिया नेटवर्क (ह्यूमन इंटेलिजेंस) के जरिए आतंकियों की गतिविधि की जानकारी मिली, जो श्रीनगर के पास मुलनार गांव के निकट महादेव के पहाड़ी इलाके में छिपे थे।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने सटीक ऑपरेशन चलाते हुए आतंकियों को घेर लिया और मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आतंकी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगी। अमरनाथ यात्रा पर बड़ा हमला करने की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है।