हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 29 जुलाई 2025
अलीगढ़, 29 जुलाई 2025 :
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई एवं अमृता सिंह मैमोरियल डिग्री कॉलेज, तेजपुर के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को कॉलेज परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले का उद्घाटन कॉलेज के सचिव विक्रम सिंह द्वारा किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी डा. पीपीसी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में 10 प्रतिष्ठित निजी कंपनियों ने भाग लिया। विभिन्न क्षेत्रों की नौकरियों के लिए कुल 394 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 324 का मौके पर ही चयन कर लिया गया। यह आंकड़ा मेले की प्रभावशीलता और सफलता को दर्शाता है।
रोजगार मेले के दौरान अभ्यर्थियों को इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक अजय वर्धन आचार्य और सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी राजीव कुमार चौधरी ने कैरियर काउंसलिंग भी दी। इस परामर्श से युवाओं को अपने करियर की दिशा तय करने में महत्त्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला।
कार्यक्रम के अंत में डा. शर्मा ने सभी सहयोगी संस्थानों, प्रतिभागी कंपनियों और युवाओं का आभार प्रकट करते हुए मेले का औपचारिक समापन किया। यह मेला न केवल रोजगार का माध्यम बना, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा और नई संभावनाओं का द्वार भी सिद्ध हुआ।