• Home
  • Delhi
  • अशोक गहलोत का तंज: “अगर यमुना का पानी नीम का थाना ले आए CM, तो मैं खुद माला पहनाऊंगा”
Image

अशोक गहलोत का तंज: “अगर यमुना का पानी नीम का थाना ले आए CM, तो मैं खुद माला पहनाऊंगा”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 30 जुलाई 2025

नीम का थाना/जयपुर:
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर एक बार फिर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर भजनलाल शर्मा यमुना का पानी नीम का थाना ले आएं, तो वे खुद उनके मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर माला पहनाएंगे। यह बयान उन्होंने सीकर जिले के नीम का थाना में एक सभा के दौरान दिया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से भी साझा की।

गहलोत ने मुख्यमंत्री को तंज कसते हुए कहा:

आप लगे रहो मुन्नाभाई की तरह, लगे रहो मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह। भजनलाल जी, आप भजन करते हो, मंदिर जाते हो, अच्छी बात है, हमें भी अच्छा लगता है। लेकिन भजन के साथ एक संकल्प कर लो कि ‘मैं यमुना का पानी नीम का थाना लाऊंगा’। जिस दिन आप ये कर दिखाओगे, मैं आकर खुद आपको माला पहनाऊंगा।”


“बनाना सीखो, बिगाड़ना नहीं”: सीकर को संभाग और जिला फिर से खत्म करने पर भी साधा निशाना

गहलोत ने सीकर को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सीकर को संभाग और जिला बनाया, जो कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की मांग थी। लेकिन भाजपा सरकार ने उसे फिर से समाप्त कर दिया

गहलोत बोले:

“मैंने कहा था सुरेश जी को — तुम मांगते मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा। लेकिन अब सरकार ने सीकर का संभाग भी खत्म कर दिया, जिला भी खत्म कर दिया। अरे कुछ बनाना सीखो, बिगाड़ना मत सीखो।”


“सरकार बनेगी तो फैसले होंगे”: कांग्रेस सरकार के आने पर जिले व पालिकाओं की समीक्षा की बात

गहलोत ने भरोसा जताया कि आगामी चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनेगी और तब सरकार सभी पूर्ववर्ती गलत निर्णयों की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कोई भी हो, उसे ये निर्णय लेने ही पड़ेंगे।

  • गहलोत का तंज: “पानी लाओगे तो माला पहनाऊंगा”
  • भजनलाल शर्मा की आस्था पर तंज और चुनौती
  • सीकर संभाग और जिला खत्म करने पर भाजपा पर हमला
  • कांग्रेस सरकार बनने पर पूर्व फैसलों की समीक्षा का ऐलान

Releated Posts

दिल्ली: महिला S.I. 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

महिला SI 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारपश्चिम विहार, दिल्ली – विजिलेंस टीम की कार्रवाई दिल्ली…

ByByHindustan Mirror NewsJul 31, 2025

मोदी कैबिनेट : ₹11,169 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे नेटवर्क

मोदी कैबिनेट के बड़े फैसले: रेलवे की 4 परियोजनाओं को मंजूरी, NSDC व NCDC को आर्थिक सहायता 574…

ByByHindustan Mirror NewsJul 31, 2025

हाजीपीर पास: कहां है और क्यों है अहम? मोदी ने संसद में उठाया मुद्दा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 30 जुलाई 2025 हाजीपीर पास: रणनीतिक धुरी जिसे भारत ने 1965 में जीता, फिर लौटायाप्रधानमंत्री…

ByByHindustan Mirror NewsJul 30, 2025

रूस में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, सुनामी से तबाही, जापान का न्यूक्लियर प्लांट खाली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 30 जुलाई 2025हवाई, अलास्का, न्यूजीलैंड तक अलर्ट; रूस के सुदूर पूर्व में जनजीवन अस्त-व्यस्त रूस…

ByByHindustan Mirror NewsJul 30, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top