• Home
  • अलीगढ
  • प्रो. मोहम्मद रिहान को सौर ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक सम्मान — मिला IEEE हिंगोरानी अवार्ड
Image

प्रो. मोहम्मद रिहान को सौर ऊर्जा क्षेत्र में वैश्विक सम्मान — मिला IEEE हिंगोरानी अवार्ड

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025

अलीगढ़, 1 अगस्त:
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद रिहान को वर्ष 2025 के आईईईई पावर एंड एनर्जी सोसाइटी हिंगोरानी अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन सोलर फोटोवोल्टिक सिस्टम्स से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें सौर फोटोवोल्टिक तकनीक के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट अनुसंधान और अनुप्रयोग कार्यों के लिए दिया जा रहा है।

यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित सम्मान है, जो उन विशेषज्ञों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने सौर ऊर्जा के तकनीकी विकास और उपयोग में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो।

प्रो. रिहान वर्तमान में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (एनआईएसई) के महानिदेशक पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही वह भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की सोलर पीवी समिति के अध्यक्ष भी हैं, जहाँ वह नीति निर्माण और विनियमन के क्षेत्रों में मार्गदर्शन दे रहे हैं।

एएमयू में उनके प्रयासों से सौर ऊर्जा को बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालय की विद्युत प्रणाली में एकीकृत किया गया है, जिससे परिसर में हरित ऊर्जा की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

प्रो. रिहान को यह सम्मान 7 से 9 दिसंबर 2025 के बीच आईआईटी हैदराबाद में आयोजित होने वाली आईईईई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन पावर सिस्टम्स में औपचारिक रूप से प्रदान किया जाएगा।

उनकी इस उपलब्धि से न केवल एएमयू बल्कि पूरे देश को गौरव की अनुभूति हुई है।

Ask ChatGPT

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top