हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025
बोगोटा: कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे (73) को प्रक्रियात्मक धोखाधड़ी और गवाहों को रिश्वत देने के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद 12 साल की नज़रबंदी की सजा सुनाई गई है।
यह फैसला ऐसे समय आया है जब देश में न्याय प्रणाली की पारदर्शिता को लेकर गहन बहस चल रही है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बचाव पक्ष के वकील ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील दायर करेंगे। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति उरीबे ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए खुद को निर्दोष बताया है।
उल्लेखनीय है कि उरीबे 2002 से 2010 तक कोलंबिया के राष्ट्रपति रहे थे और देश में कई कड़े सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी कदमों के लिए जाने जाते हैं।
यह मामला वर्षों से चल रहा था और अब कोर्ट के फैसले के बाद कोलंबिया की राजनीति में बड़ा मोड़ माना जा रहा है।