अलीगढ, 5 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर संपत राज कुम्हार को जम्मू-कश्मीर के मेडिकल डायरेक्टर द्वारा अमरनाथ यात्रा के दौरान उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सराहा गया है।

कुम्हार को 12 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक बालटाल मार्ग के बरारी मार्ग मेडिकल एड सेंटर पर ड्यूटी पर भेजा गया था। कठिन भू-भाग और मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपनी सेवा पूरी निष्ठा, कुशलता और समर्पण के साथ निभाई।
इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों को ऊंचाई से संबंधित बीमारियां, निर्जलीकरण, ऑक्सीजन की कमी, सीने में दर्द और थकान जैसी स्वास्थ्य समस्याओं में लगातार चिकित्सा सहायता प्रदान की। उनकी त्वरित सेवा और प्रभावी उपचार से कई आपात स्थितियों को समय रहते नियंत्रित किया गया।
बालटाल बेस कैंप के मेडिकल डायरेक्टर ने उनके कार्य को ‘उत्कृष्ट’ बताया और कहा कि उनकी सेवाओं ने न केवल तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि चिकित्सा सेवा का एक आदर्श भी प्रस्तुत किया।
अन्य अधिकारियों ने भी आपातकालीन सेवा और रोगी देखभाल में उनके योगदान को प्रशंसनीय और अमूल्य बताया।