🔆 हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
”खबर देखने का डिजिटल तरीक़ा
20 अगस्त 2025, सुबह 8 बजे तक
www.hindustanmirrornews.com
▶️ अलीगढ़ :नगर निगम-काम करने वालों को प्राथमिकता, ट्रांसफर के बावजूद जमे कुर्सी पर
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने चार्ज लेते ही साफ कर दिया था कि काम को महत्व देने वालों को ही प्राथमिकता मिलेगी। हाल ही में ‘स्वच्छ अलीगढ़ स्वस्थ अलीगढ़’ कार्यक्रम के दौरान लापरवाही सामने आने पर निगम नाजिर संजय सक्सेना को स्वच्छ भारत मिशन में भेज दिया गया, जबकि रजत सिंह को नाजिर की जिम्मेदारी दी गई। गृहकर विभाग के कर निर्धारण अधिकारी आर.पी. सिंह भी कार्यमुक्त कर दिए गए, जिससे विभाग अब कर अधीक्षकों पर चल रहा है। वहीं, जलकल विभाग के पुष्पेंद्र सिंह (तबादला-आगरा) और नरेंद्र कुमार (तबादला-भरथना) आदेश के बावजूद अलीगढ़ में ही कार्यरत हैं।
▶️ अलीगढ़: अचल ताल दुकानों की नीलामी में लापरवाही, लिपिक निलंबित
नगर निगम अलीगढ़ की अचल ताल स्थित नई दुकानों की नीलामी प्रक्रिया में लापरवाही उजागर होने पर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सख्त कार्रवाई की है। 18 जुलाई 2025 को हुई नीलामी में 32 में से केवल 4 दुकानें नीलाम हो सकीं। शेष दुकानों की नीलामी हेतु तत्काल विज्ञापन जारी होना चाहिए था, पर विभागीय लापरवाही से पत्रावली एक माह बाद प्रस्तुत हुई, जिससे निगम को राजस्व हानि हुई। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए डिमांड लिपिक दिनेश सक्सेना को निलंबित कर मुख्य कार्यालय से संबद्ध किया गया। जांच की जिम्मेदारी उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह को सौंपी गई।
▶️ नगर निगम व जलकल विभाग के बेकार हुए सामान व वाहनों की नीलामी सम्पन्न
अलीगढ़। नगर निगम वर्कशॉप एवं जलकल विभाग में वर्षों से पड़े कण्डम सामान और वाहनों की नीलामी मंगलवार को जवाहर भवन सभागार में सम्पन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने की, जबकि उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह ने संचालन किया। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर की गई इस नीलामी में जलकल विभाग के स्पेयर पार्ट्स की बोली 15.60 लाख रुपये तक पहुँची। मोबाइल टॉयलेट 27,000 रुपये प्रति नग, ड्रम 440 रुपये, टायर-ट्यूब 18 रुपये प्रति किलो और बैटरियों की अलग-अलग दरों पर नीलामी हुई। मीणा ने बताया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही और आय से निगम को राजस्व वृद्धि के साथ विभागों की कार्यक्षमता में भी सुधार होगा।
▶️ नगर आयुक्त का सख्त रुख : अवैध वाहन व अतिक्रमण पर कार्रवाई
अलीगढ़ नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार को वार्ड 69 और 26 का निरीक्षण पार्षद योगेश सिंघल व राजकुमार संग किया। तहसील के पीछे वेंडिंग जोन के सामने खड़े ट्रक, टाटा एस और पराग दूध विक्रेता के अवैध वाहनों पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने 24 घंटे में हटाने के निर्देश दिए। तय समय में न हटने पर वाहन ज़ब्त कर चालान होगा। प्रतिभा कॉलोनी में सड़क किनारे बैठे सब्जी विक्रेताओं को फायर ब्रिगेड वेंडिंग जोन में स्थानांतरित करने के आदेश दिए। आयुक्त ने कहा कि अवैध पार्किंग और अतिक्रमण सफाई व यातायात व्यवस्था में बाधा हैं, निगम सख्ती से कार्रवाई करेगा।
▶️ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने पर वकील को उम्रकैद
लखनऊ की एससी/एसटी एक्ट विशेष अदालत ने वकील परमानन्द गुप्ता को झूठी एफआईआर दर्ज कराने का दोषी मानते हुए उम्रकैद और तीन लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। मामले में सह-अभियुक्ता पूजा रावत को बरी कर दिया गया, क्योंकि जांच में पाया गया कि कथित घटना स्थल पर वह कभी रही ही नहीं। पूर्व एसीपी विभूतिखंड राधारमण सिंह की निष्पक्ष जांच से निर्दोषों को बचाया गया, जिसकी कोर्ट ने सराहना की। अदालत ने माना कि परमानन्द ने साजिश रचकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था, जो कानून का दुरुपयोग है।
▶️ एएमयू में छात्रों का विरोध प्रदर्शन समाप्त
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) प्रशासन और कुलपति प्रो. नइमा खातून की छात्र प्रतिनिधियों संग बैठक के बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन समाप्त हो गया। बैठक में छात्रसंघ चुनाव दिसंबर 2025 की शीतकालीन छुट्टियों से पहले कराने का निर्णय लिया गया। फीस वृद्धि को 20% तक सीमित करने तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता देने का आश्वासन दिया गया। उपस्थिति और निलंबन मामलों की शीघ्र समीक्षा होगी। कुलपति ने धरना स्थल पर पहुँचकर भूख हड़ताल कर रहे छात्रों को स्वयं जूस पिलाकर विरोध खत्म कराया। प्रशासन ने छात्रों से संवाद बनाए रखने और समस्याओं के समाधान की प्रतिबद्धता दोहराई।
▶️ एएमयू में एंटी-रैगिंग सप्ताह का आयोजन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एंटी-रैगिंग सप्ताह विविध प्रतियोगिताओं और जागरूकता कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। गृह विज्ञान विभाग ने पोस्टर, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। जूबिया मसूद, जैना खान और शीरीन सहित कई छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। सर जियाउद्दीन हॉल में विशेष कार्यक्रम में प्रो. आसिफ खान, डॉ. इफ्तेखार अहमद अंसारी और डॉ. शहाब शब्बीर ने छात्रों को अनुशासन और आपसी सम्मान पर जोर देने की प्रेरणा दी। अंत में छात्रों ने शपथ ली कि वे सद्भाव बनाए रखेंगे और रैगिंग का विरोध करेंगे।
▶️ एएमयू की भागीदारी से ‘स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़’ अभियान शुभारंभ
अलीगढ़ नगर निगम के “स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़” अभियान का शुभारंभ सांसद सतीश गौतम द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में एएमयू के शिक्षकों व छात्रों की अग्रणी भागीदारी रही। समाज कार्य विभाग व एनएसएस के शिक्षक और छात्र इस अभियान से जुड़े। आने वाले हफ्तों में छात्र-छात्राएँ मोहल्लों और बाजारों में जाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे। अभियान का मुख्य संदेश कूड़ेदान का प्रयोग, नालियों में कचरा न डालना और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई बनाए रखना रहा। एएमयू प्रशासन ने इसे सामाजिक दायित्व का हिस्सा बताया।
▶️ अलीगढ़ में 23 अगस्त को रिमोट सेंसिंग कार्यशाला
अलीगढ़, 19 अगस्त 2025। रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर लखनऊ द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के अध्ययन हेतु तैयार डिजिटल डाटाबेस और थीमैटिक मानचित्रों पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला 23 अगस्त को आयोजित होगी। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला दोपहर 12:30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में होगी, जिसमें भूमि उपयोग, मृदा, जल संसाधन, नदियां, सड़कें व जनगणना आधारित सामाजिक-आर्थिक आंकड़ों पर वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
▶️अलीगढ़ :डीएम संजीव रंजन की समीक्षा बैठक, राजस्व वसूली पर सख्ती
अलीगढ़, 19 अगस्त 2025: जिलाधिकारी संजीज रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और राजस्व व कर-करेत्तर संग्रह की समीक्षा बैठक हुई। जुलाई माह की संयुक्त रैंक 37, विकास में 26 और राजस्व में 56 रहने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी एसडीएम को प्रति माह ₹1-1 करोड़ वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर बड़े बकाएदारों पर नोटिस व कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही 10 साल पुराने लंबित वादों का शीघ्र निस्तारण प्राथमिकता से करने को कहा। बैठक में एमओयू मॉनिटरिंग, डिजीशक्ति पोर्टल, पीएम आवास शहरी, कृषक दुर्घटना बीमा योजना समेत कई योजनाओं की समीक्षा हुई। बैठक में एडीएम पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, अमित कुमार भट्ट सहित सभी एसडीएम व अधिकारी मौजूद रहे।
▶️ अलीगढ़: पक्षियों में बर्ड फ्लू नियंत्रण के लिए 25 अगस्त को होगी बैठक
अलीगढ़ 19 अगस्त 2025 : मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक पशुपालन विभाग के निर्देशों के क्रम में जिले में पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की रोकथाम, प्रभावी नियंत्रण एवं सर्विलांस के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाएगी।
सीवीओ दिवाकर त्रिपाठी ने बताया है कि जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में यह बैठक 25 अगस्त 2025 को अपरान्ह 5 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में होगी। इसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में सर्विलांस की कार्ययोजना, रोकथाम एवं नियंत्रण उपायों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
▶️ मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए लखनऊ में आयुष्मान कार्ड शिविर
अलीगढ़, 19 अगस्त 2025। उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए विशेष सुविधा के तहत आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 21 और 22 अगस्त को लखनऊ निदेशालय के सभागार में आयोजित होगा। अपर निदेशक सूचना अरविंद कुमार मिश्रा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पत्रकारों को इसकी जानकारी दें। सहायक निदेशक सूचना अलीगढ़ संदीप कुमार ने जिले के पत्रकारों से अपील की है कि वे शिविर में भाग लेकर नया कार्ड बनवाएं या उसमें संशोधन कराएं।
▶️ मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में टीबी प्रशिक्षण कार्यशाला
अलीगढ़ में मलखान सिंह जिला चिकित्सालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी के निर्देशन में एक दिवसीय टीबी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डॉ. अरविन्द आकसामी ने प्रशिक्षण संचालित किया और अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने की। एसटीएस और टीबीएचवी को टीबी की पहचान, जांच, नोटिफिकेशन व उपचार सुनिश्चित करने के साथ सामुदायिक जागरूकता पर मार्गदर्शन मिला। निक्षय पोर्टल के बदलाव, निक्षय मित्र पहल, DR-TB प्रबंधन, टीबी चैंपियन्स की भूमिका और पोषण सहायता योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं की भूमिका को टीबी उन्मूलन में अहम बताया।