हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 22 अगस्त 2025 :
आयुक्त अलीगढ़ मण्डल, संगीता सिंह ने मण्डल के सभी जिलों में 25 अगस्त से 14 सितम्बर तक 15 दिवसीय स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान का उद्देश्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम और ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता के साथ-साथ शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान
- दो पालियों में नियमित सफाई अभियान चलाया जाएगा।
- मुख्य मार्गों व सड़कों पर कूड़ा डंप नहीं होगा, पुराने डंप स्थलों का निस्तारण कर उन्हें “कूड़ा विलोपित स्थल” घोषित किया जाएगा।
- ग्राम पंचायतों में बीडीओ और नगरीय क्षेत्रों में प्रभारी अधिकारी अभियान की समीक्षा करेंगे।
शुद्ध पेयजल आपूर्ति
- नलकूपों पर इलेक्ट्रॉनिक डोजर की स्थापना व खराब डोजरों की 3 दिन में मरम्मत सुनिश्चित होगी।
- क्लोरीन सॉल्यूशन की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी।
- पानी के नमूनों की नियमित जांच पार्षद व सभासद की देखरेख में की जाएगी।
- नागरिकों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया व प्रचार-प्रसार का सहारा लिया जाएगा।
चिकित्सा विभाग की भूमिका
- संवेदनशील स्थानों पर नागरिकों का चिकित्सकीय परीक्षण होगा।
- आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से संक्रामक रोगों की रोकथाम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
- आवश्यक दवाओं का वितरण और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा।
- सभी अस्पतालों में ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित रहेंगी।
समीक्षा
- अभियान की साप्ताहिक समीक्षा नगर आयुक्त व जिला पंचायत राज अधिकारी करेंगे।
- मण्डलायुक्त स्वयं 28 अगस्त को मण्डलीय बैठक में प्रगति की समीक्षा करेंगी।