हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 22 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के एम.एससी. (भौतिकी, 2022-24) के छात्र फराज अली ने संयुक्त प्रवेश स्क्रीनिंग टेस्ट (जेईएसटी-2025) में भौतिकी विषय में ऑल इंडिया रैंक 9 प्राप्त कर विश्वविद्यालय के नाम को रोशन किया है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ, उन्हें देश के तीन प्रमुख संस्थानों टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर), मुंबईय हरीश-चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट (एचआरआई), प्रयागराजय और इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स (आईओपी), भुवनेश्वर में शोध के अवसर प्राप्त हुए हैं।
फराज अली अब भौतिकी के अग्रणी क्षेत्रों में उच्चस्तरीय शोध प्रारंभ करेंगे, जिससे उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान में एएमयू की उत्कृष्ट परंपरा और सुदृढ़ होगी।
भौतिकी विभाग के अध्यक्ष, प्रो. अनीसुल ऐन उस्मानी ने फराज अली को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता न केवल उनके परिश्रम और प्रतिभा का परिणाम है, बल्कि यह विभाग की युवा वैज्ञानिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और संवारने की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है।